घोघड़, चम्बा(भरमौर) 06 जनवरी : विकास शर्मा ने आज उप मंडलाधिकारी भरमौर का पद भार सम्भाल लिया है। पदभार सम्भालने के बाद उन्होंने कार्यालय में पहुंचे पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मणिमहेश यात्रा इस क्षेत्र का बड़ा आयोजन है जिसके संचालन के लिए विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के विकास व उन्हें स्थानीय लोगों के लिए रोजगार परक बनाने पर कार्य किया जाएगा। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि भरमौर उपंमडल की भौगोलिक स्थिति काफी कठिन है जिस कारण दूर दराज के गांवों बसे लोगों को सरकारी व प्रशासनिक कार्यों के लिए मीलों दूर मुख्यालय दौड़ना पड़ता है। ऐसे में उन्हें उनके नजदीकी कार्यालय व्यवस्था मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। सभी कर्मचारी अपने कार्यालयों में मौजूद हों, यह ,सुनिश्चित बनाया जाएगा।
मुख्यालय में ठोस कचरा निष्पादन पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले तो लम्बित पड़े कार्यों को जल्द निपटाने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है।
गौरतलब है कि भरमौर उपमंडलाधिकारी का पद लम्बे अरसे से रिक्त चल रहा था जिस कारण लोगों के कार्य लम्बित थे।

