घोघड़,चम्बा, 31 जनवरी : जल शक्ति वृतों धर्मशाला, नूरपुर व चम्बा के अंतर्गत आने वाले मंडलों चम्बा, भरमौर, सलूणी,डलहौजी, पांगी, तीसा, धर्मशाला,देहरा, नगरोटा बगवां,शाहपुर, परागपुर, पालमपुर, थुरल, बैजनाथ, नूरपुर, सदवां, ज्वाली, इंदौरा, फतेहपुर, एसएनपी टैरस में पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर और बहुउद्देश्यीय श्रमिकों की होगी नियुक्ति।
हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग शिमला ने वर्ष 2024 के लिए जल शक्ति प्रभाग भरमौर के तहत विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं और सिंचाई योजनाओं के संचालन और रखरखाव के लिए व्यक्तियों की नियुक्ति / भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है जिसमें निर्धारित योग्यता वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इनमें से भरमौर मंडल के अंतर्गत पैरा पंप ऑपरेटर के 08 पद भरे जाएंगे जिन्हें 6000 रुपये/ माह मानदेय दिया जाएगा। पैरा फिटर के 04 पद भरे जाएंगे जिन्हें 6000 रुपये / माह मानदेय दिया जाएगा। बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के 14 पद भरे जाएंगे जिन्हें. 4400 रुपये / माह का मानदेय देने की घोषणा की गई है।
अधिशासी अभियंता जल शक्ति भरमौर हिमेंद्र चौणा द्वारा जारी जन अधिसूचना अनुसार आवेदकों को हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाजों, तौर-तरीकों और बोलियों के ज्ञान होना आवश्यक है । इसके साथ साथ आवेदकों के लिए आयु सीमा 18-45 वर्ष के बीच रखी गई है।
पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर और बहुउद्देश्यीय श्रमिकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रपत्र (मंडल कार्यालय भरमौर में निशुल्क उपलब्ध) भरें व उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संलग्न कर के साथ कार्यकारी अभियंता, जल शक्ति मंडल भरमौर के कार्यालय में 13 फरवरी 2024 से पहले कार्यालय समय (सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक) के दौरान जमा करवा दें।
नियम व शर्तें –
1 . उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से फिटर के ट्रेड में प्रमाण पत्र के साथ न्यूनतम योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वीं) होनी चाहिए।
2 . उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन/डीजल मैकेनिक/पंप मैकेनिक/मोटर मैकेनिक/पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक के ट्रेड में प्रमाण पत्र के साथ न्यूनतम मैट्रिकुलेशन (10वीं) योग्यता होनी चाहिए या उपरोक्त उद्धृत ट्रेडों में प्रमाण पत्र के साथ मैट्रिकुलेशन (10वीं) होनी चाहिए। सरकार की कौशल विकास योजना के तहत।
3 . बहुउद्देशीय कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता मिडिल होनी चाहिए।
4 . उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी-मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रामाणिक/हिमाचली प्रमाण पत्र होना चाहिए।
5. सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदंडों के अनुसार बीपीएल परिवार के उम्मीदवार को अधिमान दिया जाएगा। र ।
6 . मानदंडों के अनुसार आईपीएच / एचपीपीडब्ल्यूडी / सीपीआरडब्ल्यूडी / पीएसयूएस / एचपी जेएसवी में सेवाएं प्रदान करने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को अधिमान दिया जाएगा।
शारीरिक परीक्षण की तारीख केवल उन्हीं उम्मीदवारों को सूचित की जिनके आवेदन प्रपत्र जांच/चयन समिति द्वारा मानदंडों के अनुसार पात्र पाए गए हैं।
जलशक्ति विभाग द्वारा 26 पदों के लिए यह आवेदन 13 फरवरी 2024 तक मांगे हैं।
आवेदन प्रपत्र उपरोक्त मंडल कार्यालयों में निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं ।
नीचे दिए गए फॉर्म को डाऊनलोड करके भी भर सकते हैं