घोघड़, चम्बा, 24 नवंबर 2025 : केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू 27 और 28 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर जिला चम्बा पहुंचेंगे। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार, मंत्री 27 नवंबर को दोपहर 1 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ढुंडियारा बंगला पहुंचेंगे। इसके बाद वे शाम 3:30 बजे चम्बा आएंगे और रात का विश्राम सर्किट हाउस चम्बा में करेंगे।
अगले दिन 28 नवंबर को सुबह 10:30 बजे उनका आगमन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भंजराड़ू में होगा। यहां से वे 11 बजे भंजराड़ू में आईटीआई भवन और खेल परिसर तीसा की आधारशिला रखेंगे।
इसके बाद दोपहर 1:30 बजे मंत्री रिजिजू पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सलूणी पहुंचेंगे। यहां वे दोपहर 2:30 बजे सलूणी में इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। क्षेत्र के युवा वर्षों से इंडोर स्टेडियम की मांग करते आए हैं। दौरा पूरा करने के बाद वे 3:30 बजे सलूणी से नूरपुर (जिला कांगड़ा) के लिए प्रस्थान करेंगे।
