Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 19 नवंबर 2025 : 

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टप्पर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)-4 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 1500 नई सड़कों को मंजूरी मिली है, जिन पर 2300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनमें से 65 सड़कें जिला चंबा में बनाई जाएंगी, जिन पर कुल 553.68 करोड़ रुपए व्यय होंगे।

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टप्पर में चकर से शेरपुर सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का भूमि पूजन करने के दौरान एक जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। लगभग 7 करोड़ की लागत से बन रही यह सड़क करीब 1200 की आबादी को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि चंबा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्वीकृत सड़कों पर कुल 327 किलोमीटर लंबाई का निर्माण किया जाएगा—

  • भरमौर में 29 सड़कें (290.19 करोड़ रुपए),

  • भटियात में 12 सड़कें (104.74 करोड़ रुपए),

  • चंबा में 14 सड़कें (81.24 करोड़ रुपए),

  • चुराह में 3 सड़कें (21.07 करोड़ रुपए),

  • डलहौजी क्षेत्र में 7 सड़कें (56.44 करोड़ रुपए)।

उन्होंने बताया कि जिले में पीएमजीएसवाई-3 के तहत 17 सड़कों पर 188 करोड़, सीआरआईएफ के तहत 3 सड़कों पर 70 करोड़ और नाबार्ड के अंतर्गत 12 सड़कों पर 107 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इन सभी योजनाओं को मिलाकर चंबा में सड़क निर्माण पर लगभग 370 करोड़ रुपए कार्य प्रगतिरत है, जो पीएमजीएसवाई-4 के अतिरिक्त है।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ना है। कम आबादी वाले गांवों को भी जल्द सड़क यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

डलहौजी में मंत्री ने सुबह डलहौजी मास्टर प्लान से जुड़ी पुस्तिका का भी विमोचन किया तथा बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त NH-154A के मुख्य स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की स्थानीय सड़क संबंधी मांगों को भी सुना और चरणबद्ध तरीके से समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक आशा कुमारी ने लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र के लिए स्वीकृत 7 सड़कों के लिए धन्यवाद जताया तथा शेरपुर–सिमी पुल और बस परमिट जैसी मांगों को प्रमुखता से रखा।

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, अमित भरमौरी, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कमल ठाकुर, हेमराज बैरी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, बीडीसी सदस्य शीतल ठाकुर और कई पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page