घोघड़, चम्बा, 20 जुलाई : भरमौर से अगासण की ओर जा रही एक कार आज दोपहर बाद करीब पांच बजे रैटण नामक स्थान के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं।
मृतकों की पहचान शंकर पुत्र हरिया राम निवासी गांव अगासण, ग्राम पंचायत सियूंर व बांको देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी गांव बड़ेई के रूप में हुई है। जबकि घायलों में कार चालक ओम प्रकाश पुत्र कौंर निवासी गांव बड़ेई, आर्यन पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाव बड़ेई, ग्राम पंचायत गरीमा, व चमन पुत्र सराफ निवासी गांव अगासण, ग्राम पंचायत सियूंर, भरमौर शामिल हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ओम प्रकाश कार संख्या HP 32A 6124 से अपनी पत्नी बांको देवी व पुत्र आर्यन के साथ अपने ससुराल अगासण की ओर जा रहा था इस दौरान चमन कुमार निवासी अगासण भी उनके साथ वाहन में जा रहा था। दुर्घटना स्थल से कुछ दूर पहले ही शंकर निवासी अगासण ने ओम प्रकाश से कार से घर जाने के लिए लिफ्ट ली थी। शंकर जल शक्ति विभाग में फिटर था जोकि पेयजल बहाल करने के बाद घर लौट रहा था।
दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन आरम्भ कर दी है।
दुर्घटना में ओम प्रकाश ने अपनी पत्नी को खो दिया दिया और उसका एक पुत्र घायल हुआ है जबकि दूसरा पुत्र दिव्यांग है।
लोगों ने दुर्घटना के लिए सड़क को सुरक्षात्मक तरीके से न बनाने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत सियूंर के उप प्रधान पवन कुमार व समाजसेवी संजीव कुमार ने कहा कि गरीमा सियूंर व अगासण सड़क मार्ग का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप न होने के कारण यह दुर्घटना घटी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थल के पास सड़क किनारे पैरापिट तक नहीं बनाए गए हैं। यही नहीं बस योग्य प्रस्तावित इस मार्ग पर छोटे वाहनों का परिचालन करना मुश्किल है। कहीं सड़क व मोड़ तंग हैं तो कहीं पासिंग प्लेस की कमी। लोगों ने मांग की है कि दुर्घटना के कारणों की निष्पक्षता से जांच की जाए व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
दुर्घटना की पुष्टि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की है।