घोघड़, चम्बा 03 मार्च : भरमौर स्वास्थ्य खंड में आज पोलियो उन्मूलन दिवस के अंतर्गत पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। बर्फीले मौसम की विषम परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने निर्धारित पोलियो बूथों पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई ।
खंड चिकित्सा अधिकारी शुभम भंडारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है। इस स्वास्थ्य खंड में 2700 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 81 प्रतिशत बच्चों को दवाई पिला दी गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मी छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर दवाई पिलाएंगे। इस अभियान में कुल 61 पोलियो बूथ बनाए गए थे जिस पर 244 स्वास्थ्य कर्मियों ने दवाई पिलानीृे की जिम्मेदारी सम्भाली हुई थी। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहपृवर्धन किया है। गौरतलब है कि पिछले कल से उपमंडल में भारी वर्षा व हिमपात हो रहा है जबकि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार यहां की अधिकांश गांव मुख्यालय से करीब 60 किमी की दूरी पर भी स्थित हैं। जहां तक पहुंचना भी मुश्किल कार्य है।