घोघड़, चम्बा, 17 अगस्त : रविवार को हड़सर–मणिमहेश पैदल मार्ग पर रविवार सुबह सुनराही के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो श्रद्धालुओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिला के गांव ढालोवाल निवासी सरवन सिंह और हिमाचल प्रदेश के इंदौरा उपमंडल के गांव बरोटा निवासी शेखर चंद्र पुत्र देश राज के रूप में हुई है।
दोनों श्रद्धालु पवित्र डल झील में स्नान कर लौट रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी दरकने से मलबा उन पर आ गिरा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकालकर नागरिक अस्पताल भरमौर लाया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस बार की मणिमहेश यात्रा में अब तक सात श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से पैदल मार्ग पर भू-स्खलन की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है। एक अन्य श्रद्धालु की जान अचानक सांस लेने में तकलीफ के कारण गई, जबकि चंबा–भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार रावी नदी में गिरने से पंजाब के तीन श्रद्धालु काल के ग्रास बने थे।
इस घटना की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है।