Ghoghad.com

घोघड़, सोलन, 20 जुलाई : राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (सोलन) में 15 से 17 जुलाई तक आयोजित हुई । प्रतियोगिता में चम्बा जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 पदक अपने नाम किए, जिनमें 10 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं।

प्रतियोगिता में भरमौर उपमंडल के दूरस्थ गांव फनार से संबंध रखने वाले युवा खिलाड़ी कार्तिक चाढ़क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कार्तिक की इस उपलब्धि ने न केवल उनके माता-पिता, बल्कि भरमौर और पूरे चंबा जिले का नाम रोशन किया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से वह इस मुकाम तक पहुंचे। इस उपलब्धि पर राज्य कुराश संघ के पदाधिकारियों—कौशल मुगटा, सुरेंद्र कुल्ला, वीरेन धौलता और हरदेव सिंह—ने कार्तिक को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में चम्बा की टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर के कोच आशीष कुमार, राज्य स्तरीय कोच अमित कुमार और राजेश कुमार ने किया, जबकि कोच अजय कुमार और रीनू जरियाल भी टीम के साथ मौजूद रहे।

गौरतलब है कि कुराश एक पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल है जिसकी उत्पत्ति उज्बेकिस्तान में हुई है। यह खड़े-खड़े खेले जाने वाला मल्लयुद्ध है, जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे को बेल्ट पकड़कर ज़मीन पर पीठ के बल गिराने की कोशिश करते हैं। इस खेल में नीचे लेटकर कुश्ती करने की अनुमति नहीं होती। कुराश की तकनीकें जूडो से मिलती-जुलती हैं, लेकिन यह अधिक पारंपरिक और नियमों में सख्त होता है। आज कुराश एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल बन चुका है और भारत समेत कई देशों में इसकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page