घोघड़,चम्बा, 10 दिसम्बर 2025 : जिला पुलिस चम्बा द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तीन नए अभियोग दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सभी मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों मामलों में नियमानुसार जांच प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
1. मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस थाना सदर में धारा 21, 25, 29 एनडीपीएस अधिनियम में महिन्द्र, पुत्र लविन्द्र कुमार, निवासी गांव प्रौथा, जिला चम्बा तथा उसके साथ तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से 1.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
2. महिला थाना में POCSO अधिनियम के तहत मामला
दूसरा मामला पुलिस थाना महिला चम्बा में दर्ज किया गया है। यह मामला धारा 79, 351(2) BNS तथा धारा 12 पॉक्सो अधिनियम के तहत पंजीकृत हुआ है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी, निवासी घागनी, ने उसकी मर्यादा भंग करने का प्रयास किया।
3. रास्ता रोकने, मारपीट और धमकी देने का मामला
तीसरा मामला पुलिस थाना सदर चम्बा में धारा 333, 126(2), 352, 3(5) BNS में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार शंकर राणा और तीन अन्य व्यक्तियों ने उनके नौकर को रास्ते में रोका, गाली-गलौज की, मारपीट की और धमकियां दीं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने कहा कि तीनों मामलों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

