घोघड़, चम्बा 18 नवम्बर : ग्राम पंचायत भरमौर इस समय अपने ही पंचायत प्रतिनिधियों में भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोपों के कारण चर्चा में बनी हुई है। इस पंचायत के वार्ड सदस्य ने प्रशासन व अपने पंचायत प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड सदस्य अनीस शर्मा ने अपनी मांगें पूरी न होने से नाराज होकर कल धरना करने की घोषणा कर दी है।

पंचायत सदस्य ने पंचायत के धन के दुरुपयोग का आरोप व विकास कार्यों में अनदेखी के आरोप लगाए हैं। पंचायत सदस्य अनीश शर्मा ने कहा कि वे कई माह से चौरासी मंदिर परिसर भरमौर में कई विकास कार्यों की मांग कर रहे हैं परंतु उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिस कारण वे कल सुबह पंचायत घर भरमौर के बाहर धरने पर बैठेंगे।
अनीश शर्मा ने कहा कि भरमौर में हालात यह हो गए हैं कि जनहित के विकास कार्य के लिए धरने करने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौरासी मंदिर के सौंदर्यीरण के लिए प्रांगण में दशक भर पूर्व एक फव्वारा बनाया गया था परंतु यह फव्वारा पांच-सात बार चालू हुआ जबकि शेष वर्ष यह बंद रहता है। पता चला कि यह खराब हो चुका है तो इस बारे में अपनी ग्राम पंचायत के समक्ष इसकी मरम्मत का मुद्दा उठाया गया। जब वहां बात न बनी तो प्राशासन को भी लिखित रूप में मांग की गई लेकिन प्रशासन के माध्यम से भी इस फव्वारे को चालू नहीं करवाया जा सका जिसकारण उन्हें धरना करना पड़ा रहा है।
गौरतलब है कि चौरासी मंदिर परिसर में पनिहार व अर्द्धगंगा कुफरी के अधूरे कार्य को पूरा करवाने के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि कार्यालय के बाहर तीन दिन तक अनशन किया था जिसके बाद लोनिवि ने पनिहार व कुफरी का कार्य पूरा किया था।
जिस फव्वारे के निर्माण की बात अनीश शर्मा कर रहे हैं, गत वर्ष इस फव्वारे के मरम्मत कार्य पर लाखों रुपए खर्च किए गए थे परंतु उसके बाद भी यह चालू नहीं हो पाया था। चौरासी मंदिर सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से स्थापित किए गए इस फव्वारे को चालू करने के लिए पंचायत सदस्य के अलावा स्थानीय लोगों ने भी कई बार प्रशासन से मांग की है परंतु जनता के टैक्स से बना यह फव्वारा केवल चौरासी मंदिर में स्थान घेरने के सिवा और किसी काम का नहीं रह गया है।
अनीश शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में ग्राम पंचायत भरमौर व स्थानीय प्रशासन को कई बार लिखित मांग कर चुके हैं परंतु अबतक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए वे कल सुबह पंचायत घर भरमौर के बाहर धरना करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत में कई विकास कार्यों में धांधलियां सामने आई हैं जिसकी जांच के लिए भी प्रशासन से मांग की जाएगी।
इस संदर्भ में पंचायत सचिव पवन कुमार बताते हैं कि पुराने कार्य के विकास कार्य की गुणवत्ता के बारे में वे कुछ नहीं कह सकते क्योंकि वे उनके कार्यकाल से पहले हो चुके हैं। फव्वारा निर्माण मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फव्वारा निर्माण के लिए प्रस्ताव सभा में अनुमोदित किया गया है, स्वीकृति मिलने पर कार्य किया जाएगा।
उधर दूसरी ओर पंचायत में विकास कार्यों में वार्ड सदस्य द्वारा लगाए आरोपों के विषय में खंड विकास अधिकारी बशीर खान ने कहा कि उनके पास इस बारे में कोई शिकायत या जांच की मांग नहीं आई है। अगर कोई मामला है ते कार्यालय में पहुंच कर पड़ताल करेंगे।

