घोघड़, चम्बा 17 फरवरी : हिप्र पथ परिवहन निगम की बसों के बीच रूट में खराब होने के समाचार तो आपने अक्सर पढ़े होंगे परंतु आज परिवहन निगम के निरीक्षण दल की गाड़ी की हालत देख लोगों ने खूब व्यंग्य किए।
भरमौर स्थित पुराना बस अड्डा पर स्थिति उस समय हास्यस्पद बन गई जब चम्बा-भरमौर सड़क पर चलने वाली परिवहन निगम की बसों के निरीक्षण के लिए निकले निरीक्षक दल का वाहन पुराना बस अड्डा भरमौर में एकाएक बंद हो गया जिसे दुबारा चालू करने के लिए स्टाफ को धक्का लगाना पड़ा।
कुछ दूरी तक धकेलने के बाद जब वाहन स्टार्ट हुआ तो उसके साइलेंसर से निकले काले धुएं के भभके ने सचक किनारे खड़े लोगों के बेहाल कर दिया।
यह नजारा देख वहां मौजूद लोग चुटकी लेते हुए कहते सुने गए कि परिवहन निगम की बसें तो खटारा हैं ही स्टाफ के वाहन भी कबाड़ से अधिक नहीं हैं।