Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 21 मार्च : बारह वर्षों से अपने भवन की प्रतीक्षा मेंं राजकीय महाविद्यालय भरमौर ने आज अपना 12वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्यातिथि इस संस्थान में प्राचार्य के रूप में सेवाएं दे चुके डॉ लेख राज रहे। संस्थान के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

प्राचार्य ने समारोह में उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में अस्तित्व में आए इस महाविद्यालय का अपना भवन नहीं है, शिक्षक वर्ग के कुल 16 पदों में से 5 पद अभी रिक्त हैं। विद्यार्थी बेहतर शिक्षा के लिए तमाम अभावों का सामना कर रहे हैं इसके बावजूद उनके परीक्षा परिणाम सहित अन्य गतिविधियों पर नजर दौड़ाएं तो इस राजकीय महाविद्यालय के बीए व बीकॉम के तृत्तीय व द्वित्तीय वर्ष में सौ प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। जिससे पता चलता है कि इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी शिक्षा के प्रति समर्पित व गम्भीर हैं। विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उन शिक्षकों के योगदान को किंचित नजरंदाज नहीं कर सकते क्योंकि इन शिक्षकों ने अपने विषय के साथ-साथ उन विषयों को भी पढ़ाया है जिनके पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में इस समय 276 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें 65 प्रतिशत संख्या छात्राओं की है।

उन्होंने कहा कि संस्थान में केंद्रीय छात्र संघ,रेड रिबन क्लब, इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, निर्वाचन साक्षरता क्लब,सड़क सुरक्षा क्लब,अभिभावक अध्यापक संघ की सक्रिय भूमिका से समाज, पर्यावरण, स्वस्थ्य, प्रशासनिक व्यवस्था सुधार में सहयोग हो रहा है। यही नहीं विद्यार्थी सांस्कृतिक व खेल कूद गतिविधिओं में भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ लेखराज ने अयोध्या सिंह उपाध्याय की कविता ‘एक बूंद’ के छंद समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार बादलों से बिछुड़ी बूंद के मन में कई प्रकार के प्रश्न उठे परंतु  साहस व जोखिम लेने की क्षमता के कारण वह मोती बन गई ठीक इसी प्रकार विद्यार्थियों के समक्ष शिक्षा के क्षेत्र से बाहर निकलते ही कई प्रकार प्रश्न खड़े होंगे जिनका व्यवहारिक जीवन में सामना करना ही होगा । उन्होंने कहा जिस प्रकार बादलों से अलग होने का निर्णय व जोखिम लेकर उस एक बूंद ने अपने जीवन को धन्य कर लिया ठीक इस प्रकार विद्यार्थियों को भी अपने लक्ष्य पाने के लिए कई साहासिक निर्णय लेने की क्षमता पैदा करनी होगी।

समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक छटा बिखेर कर सबको आनन्दित कर दिया। जिसमें गाद्दी लोक नृत्य, सिरमौरी नाटी, पंजाबी गिद्दा व लधु नाटिकाएं प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को 1.36 लाख रुपए मूल्य की किताबें पुरस्कार के रूप में प्रदान की गईं।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में उर्मिला देवी, ललिता शर्मा, रंजू देवी, रोहित कुमार, राहुल अत्री, शिवानी शर्मा, शिल्पा देवी, मीनाक्षी, अंजना कुमारी, नेहा चौहान, खुशबु कुमारी, विशाल कुमार, तमन्ना, वैशाली शर्मा, सोमेश्वर कुमार, संदीप कुमार, डिम्पल, बबिता ठाकुर, वन्दना देवी, मधुबाला,अनु बाला, काजल, इशा कुमारी, श्वेता शर्मा, अंशुल चौहान, प्रियंका, पूजा देवी, शिवानी देवी, निरंजना कुमारी, गामिनी देवी, डिम्पल शर्मा, सचिन शरमा, मानवी शर्मा, शिवानी, अंकुश शर्मा, दीपक कुमार, विजय कुमार, प्रिया शर्मा, चंद्रेश कुमारी, रंजू देवी, अम्बिका, रोमिता बरयाल, ज्योतिका देवी, रचना, पुष्पा देवी, करिश्मा कुमारी, शिवानी देवी, प्रियंका, तब्बू शर्मा, दिवांशी, तमन्ना, मनीषा कुमारी, कल्पना, मोनिका, वर्षा देवी, सुधीर कुमार, इशांत शर्मा, राजेश कुमार, निखिल, नेहा, अंकुश, कुमार, सिया ठाकुर, शिल्पा शर्मा, अदिति जरयाल, स्वाति, शीतल शर्मा, समीक्षा, राहुल कुमार, आरती, आर्यन पखरेटिया, सपना कुमारी, कविता, साक्षी कुमारी, मोनिका, हनीश कुमार, सागर ठाकुर, शिवानी देवी, स्नेहा शर्मा, पंकज अत्री, आंचल कुमारी, अभय चाढ़क, निकिता, प्रिया कुमारी, शिवता देवी, मुस्कान, विवेक चाढ़क, अंजली कुमारी, तमन्ना, राजेश्वरी भारद्वाज,ऋतिका शर्मा, अभिषेक कुमार, इंद्र, अनुज चाढ़क, विशाल कुमार, ऋतिका कुमारी, साहिल कुमार, अर्पणा देवी, दीक्षा कुमारी, गोपाल कृष्ण, रोहित अत्री, अतुल कुमार, विशाल कुमार,साहिल कुमार, सपना देवी, पायल कुमारी, नैंसी शर्मा, रुमना देवी, राहुल कुमार, आयुष कुमार, नंदिता टंडन, अंजली, काजल, रीता शर्मा, तनू भारद्वाज, शिवानी, रवि कुमार, साहिल शर्मा, ठाकुर आलेख निरंजन, समीर कुमार, रिया कुमारी, विशाल टंडन,परवो देवी, सूरज कुमार, ऋतिका देवी, अवंतिका, अदिति ठाकुर, अखिल, सुमन कुमार, रेहान शर्मा, ऋया, शीतल,करण सिंह, साहिल चौहान, अंकुश शर्मा, बली राम, अवेक कुमार, प्रियंका, अंजली कुमारी, दीपांशु कुमार, शाहिल शर्मा, ज्योति, विकास ठाकुर, ऋया कुमारी, शीतल भारद्वाज, आरती, राखी देवी, काजल देवी, अरुणा देवी,मनीष कुमार, नीतन कुमार, नवीन शर्मा, रचना देवी, मोनिका,आकृति, कार्तिक चौहान, वर्षा के नाम रहे।

इस अवसर पर अभिभावक-अध्यापक संघ अध्यक्ष संजय कुमर, सहायक आचार्य रजिंदर सिंह पठानिया, स्वरूप शर्मा, सुधीर सकलानी, नरेश कुमार, विवेक कुमार, सुग्रीव कुमार, विसाल अहीर, राहुल कुमार, थुक्तन फुंचोक, अरविंद वर्मा, कृष्ण मुरारी पांडेय सहित अभिभावकों व विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page