घोघड़, शिमला 18 अगस्त : शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब कक्षाओं में गाइड या अन्य हेल्पिंग बुक से पढ़ाई नहीं होगी। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला व उपनिदेशकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार शिक्षण कार्य केवल एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्य पुस्तकों से ही किया जाएगा।
निदेशालय ने साफ किया है कि कई स्कूलों में शिक्षक कक्षाओं में सहायक पुस्तकों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही थी और शिक्षकों के मौलिक इनपुट सीमित रह जाते थे। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण में किसी भी प्रकार की गाइड या अन्य सहायता पुस्तक के उपयोग पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई शिक्षक इन निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके साथ-साथ संबंधित संस्था प्रधान पर भी कार्रवाई होगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।