घोघड़, चम्बा 19 नवम्बर : श्री जय कृष्णगिरी पब्लिक हाई स्कूल भरमौर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एसएचओ भरमौर बाबूराम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से श्री जय कृष्णगिरि पब्लिक हाई स्कूल जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा व बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में केवल किताबी शिक्षा ही प्रदान नहीं की जाती बल्कि इनसान के जीवन में आने वाले पड़ावों, सामाजिक व नैतिक सहयोग के बारे में भी जागरूक किया जाता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण व तकनीकी जानकारी भी प्रदान की।
एसएचओ शर्मा ने बच्चों को सड़क पार करने और यातायात के नियमों को लेकर सरल भाषा में महत्वपूर्ण तथ्य समझाए—
जैब्रा क्रॉसिंग का सही उपयोग: बच्चों को बताया गया कि सड़क पार करते समय हमेशा जैब्रा लाइन का उपयोग करें और दोनों ओर से आने वाले वाहनों को देखकर ही कदम बढ़ाएं।
सड़क पार करते समय कम से कम 3 सेकंड तक दोनों दिशाओं में देखकर सुनिश्चित करें कि रास्ता पूरी तरह सुरक्षित हो। धुंध या अंधेरे में बच्चे स्कूल बैग या कपड़ों पर रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाएं ताकि वाहन चालक उन्हें दूर से देख सकें। भारी वाहन (बस/ट्रक) के ठीक आगे और पीछे बने ब्लाइंड स्पॉट के बारे में बच्चों को बताया गया, जहाँ चालक उन्हें नहीं देख पाते।
सड़क पर चलते समय बाइक या साइकिल चलाते समय मोबाइल फोन या ईयरफोन का उपयोग खतरनाक हो सकता है। हेलमेट पहनना, साइकिल के ब्रेक और रिफ्लेक्टर्स की समय-समय पर जांच, तथा सड़क के बाएँ तरफ चलने की सलाह दी गई।
विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया:
कक्षा 10वीं: शिवांश ठाकुर प्रथम, वैभव द्वितीय
कक्षा 9वीं: अनिरुद्ध प्रथम, चिराग द्वितीय
कक्षा 8वीं: अदिति प्रथम, आनंदिता द्वितीय
कक्षा 7वीं: अन्नया प्रथम, अक्षिता द्वितीय
कक्षा 6वीं: सक्षम प्रथम, समीक्षा द्वितीय
कक्षा 5वीं: सनाया प्रथम, जानवी द्वितीय
कक्षा 4वीं: यथार्थ शर्मा प्रथम, हर्षित द्वितीय
कक्षा 3वीं: कार्तिक प्रथम, हर्षित द्वितीय
कक्षा 2वीं: आदर्श प्रथम, शिवांश ठाकुर द्वितीय
कक्षा 1वीं: सात्विक शर्मा प्रथम, वंशिका द्वितीय
अंडर-16 में इशांत भारद्वाज ने शिमला और हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
आर्यन ठाकुर ने खेलो इंडिया के तहत मंडी में हुई अंडर-19 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया।
कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मुख्य अतिथि के प्रेरक संदेश के साथ हुआ।
स्कूल के इस वार्षिक समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबको सम्मोहित कर दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकों व अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

