घोघड़, चम्बा, 26 सितम्बर : भरमौर उपमंडल के बाड़ी गांव के लिए गर्व का क्षण आया है। गांव के अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन शिमला की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया में उपाध्यक्ष चुना गया है। उनके उपाध्यक्ष बनने की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल बताया और कहा कि यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। सुरेंद्र शर्मा के साथ क्षेत्र के लोगों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि सुरेंद्र शर्मा ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।सुरेंद्र शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। वे बेहतरीन डांसर व मार्शल आर्ट विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे न केवल बार एसोसिएशन बल्कि समाज के हित में भी सकारात्मक योगदान देंगे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन शिमला के चुनाव में अधिवक्ता हमेंद्र चंदेल अध्यक्ष चुने गए, जबकि सुनील गौतम निर्विरोध सचिव बने।

