Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 03 जनवरी : हल्की सी वर्षा हो या हिमपात जनजातीय क्षेत्र भरमौर के पालधा गांव के ऊपरी भाग से पहाड़ी से पत्थर व चट्टाने गिरने का सिलसिला आरम्भ हो जाता है। गत दिवस कुछ चट्टानें सेब के बगीचों को कुचलती हुई गांव के पास तक पहुंच गईं। घटना से गांव के लोग दहशत में आ गए हैं। 

लोगों ने प्रशासन से जल्द सुरक्षा के प्रबंध करने की मांग की है। अधिवक्ता कपिल शर्मा जोकि पालधा गांव के रहने वाले हैं, बताते हैं कि गांव के ऊपर से गुजरने वाली भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए पहाड़ की कटिंग की गई है। जिसके बाद पहाड़ी का क्षरण आरम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले तो पहाड़ी से छोटे मोटे पत्थर गिरते थे जिनका वेग गांव के खेतों में थम जाता था परंतु कुछ समय से यहां बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरनी आरम्भ हो गई हैं। जिससे लोगों के बगीचे तो तहस-नहस हो रहे हैं, घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव को इस संकट से बचाने के कार्य तुरंत आरम्भ किए जाएं।

उधर ग्राम पंचायत प्रंघाला के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी से गिरते पत्थरों के कारण सड़क के नीचे बसे गांव पालधा के लोगों का जीवन खतरे में आ गया है। उन्होंने कहा कि हालात पर नियंत्रण न पाया गया तो गांव पर विस्थापित किए जाने की परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हालात का निरीक्षण कर जल्द सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं।

लोगों का कहना है कि सड़क के ऊपरी पहाड़ी में बड़ी दरार आ चुकी है अगर यह पहाड़ फूटा तो पालधा गांव में भारी नुकसान हो जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गांव की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page