घोघड़, धर्मशाला, 17 जनवरी 2026 : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) द्वारा राज्य के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल चयन परीक्षा (ईएमआरएसएसटी)-2026 आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए होगी।
बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो दिसंबर 2025 या मार्च 2026 में कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण कर चुके हैं या सत्र 2025-26 के दौरान पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण करेंगे, और जिनका संबंध अनुसूचित जनजाति श्रेणी से है। इसके अतिरिक्त नियमों के अनुसार एलडब्ल्यूई/दिव्यांगता/कोविड-19 के कारण माता-पिता को खो चुके बच्चे, विधवा माता के बच्चे, दिव्यांग अभिभावकों के बच्चे, भूमि दाता के बच्चे, अनाथ बच्चे आदि भी पात्र होंगे, बशर्ते वे निर्धारित योग्यता शर्तें पूरी करते हों।
बोर्ड सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पूर्व में 26 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित यह परीक्षा अब 29 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया व महत्वपूर्ण तिथियां
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 22 जनवरी 2026
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2026
-
ऑनलाइन सुधार (श्रेणी/उप-श्रेणी छोड़कर): 16 से 18 फरवरी 2026
-
प्रवेश पत्र डाउनलोड: परीक्षा से 4 दिन पूर्व
-
परीक्षा तिथि: 29 मार्च 2026
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से भेजे गए या अपूर्ण आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे। निर्धारित तिथियों के बाद किसी भी प्रकार का सुधार स्वीकार नहीं होगा।
पात्र अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित योग्यता, पाठ्यक्रम, परीक्षा योजना और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस-कम-निर्देशों में देख सकते हैं। आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

