पत्र में उल्लेख किया गया है कि हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 2 मार्च 2025 (रविवार) को किया जाना प्रस्तावित है, जबकि उसी दिन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा भी निर्धारित की गई है। इस स्थिति से वे छात्र प्रभावित होंगे जो दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं।
अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व सरकार से अनुरोध किया गया है कि परीक्षा की तिथियों को समायोजित किया जाए ताकि छात्र बिना किसी बाधा के दोनों परीक्षाओं में भाग ले सकें। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी इस टकराव पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
कुछ स्कूल प्रबंधनों ने इस बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखे हैं।
उधर इस बारे में विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है । इस बारे में उन्होंने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग को अवगत करवाकर छात्रों के हित में उचित निर्णय लेते हुए परीक्षा तिथियों में आवश्यक परिवर्तन करने को कहा है ताकि कोई भी विद्यार्थी अवसर से वंचित न हो।