घोघड़, चम्बा, 08 दिसम्बर : बस में मिली सोने की बाली लौटा ईमानदारी की परिचय देने वाली सारिका को उसके विद्यालय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक भरमौर में सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू बाला ने सारिका को उसकी ईमानदारी के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सारिका पुत्री सुरेंद्र कुमार व रुमला देवी निवासी गांव घरेड़ +2 कक्षा की छात्रा है।
प्रधानाचार्य अंजू बाला ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं को पाठ्यक्रम के अलावा उनकी नैतिक शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को दी जानी वाली हर शिक्षा उनके जीवन को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि सारिका की ईमानदारी से समूचे स्कूल को गर्व है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान सारिका ने बताया कि दो दिन पूर्व जब वह सुप्पा से भरमौर जाने वाली बस में स्कूल जा रही थी तो बस से उतरते समय मुझे यह सोने की बाली मिली थी जिसकी बारे में पूछताछ करने पर उसके मालिक का पता नहीं चल पाया परंतु सायं घर पहुंच कर बताया गया कि घोघड़ न्यूज के माध्यम से GOLD EAR RING की मालिक का पता चला कि यह सोने की बाली गोसण निवासी किसी महिला की गुम हुई है। पहचान बताने के बाद यह बाली उसे सौंप दी गई है।
उधर दूसरी ओर खोई हुई GOLD EAR RING वापिस पाने पर महिला के पति हेम राज निवासी गोसण ने सारिका का आभार व्यक्त किया है। छात्रा की ईमानदारी पर हेमराज ने कहा कि सारिका की ईमानदारी से पता चलता है कि वह परिवार से संस्कारी परवरिश व अध्यापकों से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रही है। अच्छे आचरण व शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्होंने छात्रा के अभिभावकों व स्कूल के अध्यापकों की भी सराहना की।
गौरतलब है कि 05 दिसम्बर को गोसण निवासी हेम राज ने ghoghad.com को जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी की GOLD EAR RING हुप्प गांव से भरमौर मुख्यालय जा रही बस में खो गई है। जिस पर हमने घोघड़ न्यूज के पेसबुक पेज पर इस संदर्भ में सूचना प्रसारित की थी।

