घोघड़, चम्बा, 04 फरवरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है ।प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अनुराग ठाकुर ने प्रथम कुशाल ने दूसरा कनव ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
कनव चौहान, तृ्त्तीय स्थान
कुशल, द्वित्तीय स्थान
अनुराग ठाकुर, प्रथम स्थान
जिला संयोजक विवेक चाड़क ने बताया कि जिला में एबीवीपी चम्बा ने गत 5 नवम्बर को यह प्रतियोगिता परीक्षा करवाई थी । इस परीक्षा के लिए जिला चम्बा में 1638 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमे 1398 ने परीक्षा दी थी। परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। इसमें जिला स्तर पर महर्षि दयानंद आदर्श उच्च विद्यालय चम्बा के छात्र अनुराग ठाकुर ने प्रथम , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौर के छात्र कुशल ने द्वित्तीय व राजकीय उच्च विद्यालय बिहाली (चुराह ) की छात्रा कनव चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए द्वितीय पुरस्कार 7100 और तृतीय पुरस्कार 5100 दिया जाएगा। पांच सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को एक एक हजार दिया जाएगा।