Ghoghad.com

घोघड़, ऊना, 8 जनवरी : अल्विस अस्पताल, भटोली उपरली (ऊना) में विभिन्न श्रेणियों के कुल 151 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 15 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में किया जाएगा।

भरे जाने वाले प्रमुख पद

क्रम पद का नाम
1 स्टाफ नर्स (आईसीयू, ओटी, एनआईसीयू, जनरल वार्ड)
2 रेडियोलॉजी टेक्नीशियन
3 फिजियोथैरेपिस्ट
4 फार्मासिस्ट
5 हाउसकीपिंग स्टाफ
6 सिक्योरिटी गार्ड
7 परचेज स्टाफ
8 बायो-मेडिकल स्टाफ
9 स्टोरकीपर
10 मेंटेनेंस स्टाफ
11 आईटी स्टाफ
12 अकाउंट्स / बिलिंग स्टाफ
13 फ्रंट ऑफिस स्टाफ
14 कॉल सेंटर स्टाफ
15 मार्केटिंग स्टाफ
16 पेशेंट कोऑर्डिनेटर
17 मेडिकल ऑफिसर

योग्यता एवं आयु सीमा

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव निर्धारित किए गए हैं। इनमें न्यूनतम 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएशन एवं प्रोफेशनल डिग्रियां शामिल हैं, जिनमें बीटेक, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीपीटी, एमएससी आईटी, बीकॉम, एमकॉम, बीएएमएस एवं एमबीबीएस आदि योग्यताएं सम्मिलित हैं।
आयु सीमा सामान्य रूप से 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है। वेतन का निर्धारण अभ्यर्थी की योग्यता एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

कैंपस इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेज
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड
आधार कार्ड
दो पासपोर्ट साइज फोटो
सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां
स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां
अद्यतन बायोडाटा

जिला रोजगार अधिकारी ऊना ने योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर कैंपस इंटरव्यू में भाग लेकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठाएं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 73800-92092 एवं 73800-93093 पर संपर्क कर सकते हैं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page