घोघड़, चम्बा 22 नवम्बर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ए डी एम भरमौर कुलबीर सिंह राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य अरुणा चाड़क ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में बताया कि विद्यालय में 245 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें 178 लड़के और 67 लड़कियाँ हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और राष्ट्रीय सेवा योजना शामिल हैं।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने U-14 और U-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पुरस्कार जीते। इसके अलावा, विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस में भी भाग लिया और कई पुरस्कार जीते।
विद्यालय की इको क्लब ने भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा, पेड़ लगाने का अभियान, और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर ने भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें वार्षिक शिविर और स्वतंत्रता दिवस समारोह शामिल हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में जनजातीय कन्या छात्रावास भी चल रहा है, जिसमें दूर-दराज के क्षेत्रों की छात्राएँ रह रही हैं। उन्होंने बताया कि छात्रावास की छात्राओं ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पुरस्कार जीते।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए डी एम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो हमें आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है। इस अवसर पर सकूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष चमन शर्मा व अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।

