Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 08 जुलाई : स्कूली शिक्षा से किताबी ज्ञान ही नहीं मिलता अपितु यहां हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले क्रियाकलापों, अपनाए जाने वाले नियमों व सूचनाओं की जानकारी भी मिलती है। शैक्षणिक संस्थानों में किताबों के अलावा भी कुछ अन्य विषयों पर छात्रों को जानकारी दी जाए तो इससे उनका ज्ञान ही नहीं बढ़ता बल्कि वे इसे रोचकता से सीखते भी हैं।

विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों से एक कदम आगे बढ़कर शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर में भारतीय संविधान विषय की पृष्ठभूमि पर एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें भारतीय संविधान से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में आठवीं, नवम् व दशम् कक्षा के प्रतिभागियों ने अपने स्कूल हाउस की ओर से भाग लिया। सरस्वती हाऊस के रुद्राक्ष ठाकुर, परीक्षित, साक्षी की टीम प्रथम रही जबकि तक्षशिला हाऊस की टीम कनिष्क, अवंतिका व अपूर्वा  दूसरे स्थान पर रही।

स्कूल संचालक अजय चौहान ने विजयी प्रतिभागियों इनाम देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के मुख्य अध्यापक रिंकेश ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर कार्य़ालाएं आयोजित कर विद्यार्थियों को भविष्य के बेहतरीन नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वे अपने व्यक्तित्व व जानकारी से समाज को आगे बढ़ने में अपना योगदान दे सकें।

 

 


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page