घोघड़, भरमौर (चम्बा), 21 फरवरी : अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त चंबा के आदेश के तहत लूणा से खड़ामुख के बीच एनएच 154 ए पर 22 फरवरी से 31 मार्च तक सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस सूचना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा को इस समय के दौरान न करें ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कंडी से मिन्द्रा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते लोगों की सुरक्षा को लेकर लूणा से खड़ामुख के बीच एनएच 154 ए पर वाहनों परिचालन को बंद किया गया है ।
आपात स्थिति में वाहनों को इस स्थल के दौरान पार करवाया जाएगा या नहीं, इस पर प्रशासन ने स्थिति साफ नहीं की है।