घोघड़, चम्बा, 18 अगस्त : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खणी गांव में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय पतरोड़ू जातरें आज धूमधाम से समाप्त हुईं। मेले के अंतिम दिन खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले खेले गए। जिन्हें देखने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग खणी के द्रोबी मैदान में पहुंचे हुए थे।
वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला पुखरी व खणी की टीमों के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद पुखरी की टीम ने अनुशासनात्मक खेल दिखाते हुए यह प्रतियोगिता जीत ली।
जातर का अंतिम दिन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए समर्पित है। इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के पहलवान अपने दावपेंच व बाहुबल का प्रदर्शन करने पहुंचते हैं। कुश्ती का फाइनल भरमौर उपमंडल के गरोला से विशाल कुमार व हरियाणा के पीटी के बीच हुआ। सायंकाल तक चले इस मुकाबले का परिणाम जानने के लिए अंतिम क्षण तक लोग सांसे रोके बैठे रहे। अंततः हरियाणा के पीटी पहलवान ने यह मुकाबला जीत लिया।
बैडमिंटन के कनिष्ट वर्ग में चिराग और पुष्प जबकि वरिष्ठ वर्ग में अक्षय और विशाल की जोड़ी ने यह प्रतियोगिता अपने नाम की।
मेला कमेटी अध्यक्ष ललित ठाकुर, पूर्व उप प्रधान रिंकेश ठाकुर सहित समिति के सदस्यों ने इस पतरोड़ू जातर के सफल आयोजन में भागीदारी के लिए सभी गांवों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जातरें हमारे इतिहास का आईना हैं,इन्हें टूटने से बचाना आवश्यक है।