घोघड़, चम्बा, 4 जुलाई : पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को लोगों के लिए आसान बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय शिमला की ओर से चंबा में तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 8 से 10 जुलाई तक ज़िला मुख्यालय चंबा में लगेगा।
सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान एक मोबाइल पासपोर्ट वैन चौगान नंबर दो में डाकघर के समीप खड़ी की जाएगी। इस वैन में पासपोर्ट बनवाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी, जो आम तौर पर एक पासपोर्ट सेवा केंद्र में होती हैं।
उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 50 पासपोर्ट आवेदन संसाधित किए जा सकेंगे। आमजन को घर के पास ही पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से यह सुविधा शुरू की गई है।
सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि शिविर के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।