घोघड़, भरमौर, 30 जुलाई 2025 : भरमौर स्थित संयुक्त कार्यालय भवन के सभा कक्ष में 2 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे परियोजना सलाहकार समिति (PAC) की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं RPG मंत्री तथा भरमौर PAC के अध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न होगी।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर द्वारा जारी सूचना के अनुसार बैठक में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी:
-
25 नवम्बर 2024 को आयोजित पिछली PAC बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा।
-
वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत TADP योजनाओं की वित्तीय और भौतिक प्रगति की समीक्षा।
-
चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा।
-
रिक्त पदों की स्थिति।
-
अध्यक्ष की अनुमति से अन्य कोई विषय।
सभी विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहें और पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों तथा TADP के तहत व्यय की जानकारी 31 जुलाई 2025 तक कार्यालय में उपलब्ध कराएं, जिससे समय पर संकलन किया जा सके।
इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों जैसे डॉ. जनक राज (उपाध्यक्ष PAC और विधायक पांगी-भरमौर), विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंताओं एवं Wool Federation पनूरी को बैठक में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
सभी गैर-सरकारी TAC एवं PAC सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिकतम दो विषय (यदि कोई हों) 31 जुलाई तक प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें बैठक के एजेंडे में सम्मिलित किया जा सके।