घोघड़, चम्बा, 12 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार देर शाम चम्बा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने हिम केयर योजना के तहत इलाज न मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार पर कड़ा प्रहार किया।
इस दौरान जयराम ठाकुर ने लम्बो देवी नामक बुजुर्ग महिला मरीज से मुलाकात की, जिन्हें इलाज के लिए मजबूरन अपने जेवर गिरवी रखने पड़े। लम्बो देवी के परिजनों ने बताया कि पेट में समस्या होने के कारण उनका ऑपरेशन होना था, लेकिन ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने उन्हें एक लंबी दवाइयों की सूची थमा दी। दवाइयों का खर्च इतना अधिक था कि उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा, और उन्हें अपने आभूषण गिरवी रखने के लिए मजबूर होना पड़ा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अपने जीवन भर की कमाई गिरवी रखनी पड़ रही है और सरकार दावा कर रही है कि हिम केयर योजना बंद नहीं की गई।”
जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज में दर्जनों मरीजों से बातचीत की, लेकिन एक भी मरीज ऐसा नहीं मिलाजिसे हिम केयर योजना के अंतर्गत इलाज की सुविधा मिल रही हो। उन्होंने कहा, “सरकार की यह स्थिति शर्मनाक है। जब जरूरतमंदों को इलाज के लिए योजनाएं लाभ नहीं दे रहीं, तब उन योजनाओं का औचित्य ही क्या रह जाता है?”
उन्होंने दावा किया कि इंजेक्शन व दवाओं के अभाव में लोगों की जान जा रही है, और सरकार बेपरवाह बनी बैठी है। “ये सरकार सिर्फ दिखावे में व्यस्त है, जमीनी स्तर पर हालात भयावह हैं,” उन्होंने कहा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को तुरंत इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। “लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है और हिम केयर के नाम पर केवल झूठ परोसा जा रहा है।“