घोघड़, हमीरपुर, 2 अगस्त 2025 : जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरिन (जिला हमीरपुर) की छात्रा कुमारी प्रियांजल ठाकुर ने सीबीएसई कक्षा 12वीं (मानविकी) परीक्षा में 486/500 अंक प्राप्त कर नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के अंतर्गत आने वाले लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब व हिमाचल प्रदेश के 59 विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रियांजल की इस शानदार उपलब्धि पर नवोदय विद्यालय समिति के चंडीगढ़ कार्यालय ने विद्यालय प्रधानाचार्य को एक आधिकारिक प्रशंसा पत्र भेजा है, जिसमें प्रियांजल ठाकुर, उनके माता-पिता, विद्यालय स्टाफ और प्रधानाचार्य को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई है।
समिति की ओर से डिप्टी कमिश्नर कैप्टन टीना धी़र (सेवानिवृत्त) द्वारा हस्ताक्षरित इस प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया है कि छात्रा की सफलता में विद्यालय द्वारा निर्मित सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित शिक्षण वातावरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही, छात्रों के समग्र कल्याण पर विशेष ध्यान और कठोर अकादमिक प्रशिक्षण के चलते यह उपलब्धि संभव हो पाई है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रधानाचार्य और स्टाफ का समर्पण सराहनीय है और प्रियांजल का यह प्रदर्शन नवोदय विद्यालय हमीरपुर के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा।
प्रियांजल ठाकुर भरमौर क्षेत्र के मलकौता गांव के संजय कुमार व रजनी की दो पुत्रियों में बड़ी हैं। पिता संजय कुमार हिप्र ग्रामीण विकास विभाग में ऑडिटर पद पर सेवारत हैं। हमीरपुर जिला में तैनात रहते हुए उनकी दोनों बेटियां जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा से शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं।
संजय कुमार बताते हैं कि उन्होंने अपनी पुत्रियों के विषय चुनाव में कभी हस्तक्षेप न करते हुए उन्हें अपनी रुचिकर विषय चुनने की स्वतंत्रता दी है। उनके अध्यापकों के मार्गदर्शन से ही प्रियांजल अच्छे अंक प्राप्त कर पाई है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं यह सब प्रियांजल पर छोड़ रखा है। प्रियांजल ठाकुर का स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामजस कॉलेज में दाखिला हुआ है।