घोघड़, चम्बा 14 नवम्बर : चौदह नवम्बर को भरमौर के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस मनाया गया। बच्चों ने स्कूल परिसर में छोटे-छोटे मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिवालिक पब्लिक स्कूल भरमौर में बालदिवस का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया । विद्यालय के इस समारोह के मुख्यातिथि प्रवक्ता रावमापा भरमौर जगपाल चौहान थे। इस दौरान कृष्ण पखरेटिया प्रवक्ता अंग्रेजी वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

चौरासी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने पारम्परिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रैम्प वॉक, नाट्य प्रस्तुतियों से अभिभावकों, अध्यापकों व दर्शकों से खूब सराहना पाई। मुख्यातिथि ने बाल दिवस की विशेषता बताते हुए बच्चों को देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू की जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री के बच्चों से असीम लगाव के कारण ही उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने ईनाम देकर सम्मानित किया।


