घोघड़,चम्बा 02 दिसम्बर : मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर की बैठक सोमवार को उपमंडल मुख्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने की। इस दौरान उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत पत्रकारों को पेश आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपमंडल मुख्यालय भरमौर में पत्रकारों के लिए प्रैस रूम की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शामिल प्रैस क्लब के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने मीडिया कर्मियों के समक्ष आ रही मुक्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव रखे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रैस रूम की व्यवस्था हेतु क्लब के पदाधिकारी एडीएम भरमौर से मुलाकात कर जल्द आगामी कारवाई करने का आग्रह करेंगे। विनोद ठाकुर ने कहा कि प्रैस रूम और क्लब के भवन निर्माण हेतु जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को भरमौर दौरे के दौरान एक ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही विधायक डॉ. जनक राज के समक्ष भी मामले को रखा गया था। जिस पर मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश उपमंडलीय प्रशासन को जारी किए गए हैं।
बैठक में पत्रकारों ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि समाचार लिखते समय कई बार सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से उनका पक्ष जानने के लिए फोन कॉल की जाती हैं परंतु कुछ अधिकारी समाचार से सम्बंधित पक्ष देने से कतराते हैं। वे या तो मीडिया कर्मियों के फोन कॉल नहीं उठाते या तो मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते हैं। मीडिया कर्मियों ने कहा कि सम्बंधित खबर में सरकार व विभाग का पक्ष रखना अधिकारियों की जिम्मेदारी है अगर वे अपना पक्ष नहीं रखेंगे तो आम लोगों सरकार व विभाग की कार्यप्रणाली व योजनाओं का पता नहीं चल पाएगा । बैठक में इस मामले को लेकर एडीएम भरमौर से मांग की गई कि प्रशासन वे प्रैस के बीच संवाद सुदृढ़ता व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जाएं। बैठक में प्रैस क्लब के कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, महासचिव अजय शर्मा, रणजीत शर्मा, मनीष ठाकुर मौजूद रहे।