घोघड़, चम्बा, 09 दिसम्बर : सड़क पर धूमते बेसहारा पशुओं के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में तो वाहन चलाना ज्यादा जोखिम भरा हो जाता है क्योंकि अंधेरे में काली सड़क पर विचरते काले पशु लगभग अदृश्य ही लगते हैं । सड़कों पर पशुओं का विचरना पशु व वाहन चालकों दोनों के लिए जोखिमपूर्ण है।
लोगों ने सरकार से इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग भी की परंतु वर्षों से कोई समाधान नहीं निकल रहा है। आज भरमौर उपमंडल मुख्यालय में स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने कार्यकर्ताओं को अंधेरे में चमकने वाले कॉलर सौंपते हुए कहा कि इन कॉलर को क्षेत्र में घूमते बेसहारा पशुओं के गले में पहना दें ताकि कुछ हद वाहन चालकों व पशुओं की सुरक्षा हो सके।
उन्होंने कहा कि हम दो वर्षों से सदन में सरकार से आग्रह करते रहे कि बेसहारा पशुओं के सम्बंध में बाक़ी बातें बाद में करें कम से उनकी और चालकों की सुरक्षा हेतु उन्हें रेडियम कॉलर पहना दें। परंतु सरकार के पास इन बेजुबानों व चालकों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है।
डॉ जनक राज ने कहा कि इस सन्दर्भ में आज भाजपा युवा मोर्चा मण्डल चौरासी के कार्यकर्ताओं को बेसहारा पशुओं और वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु रेडियम कॉलर भेंट किए और निर्देश दिए जहाँ भी सड़क पर बेसहारा गोवंश दिखें तो गाड़ी की रोशनी से चमकने वाले कॉलर पहना दें ताकि वाहन चालक और पशुओं को दुर्घटना से बचाया जा सके।
इस दौरान डॉ जनक राज समर्थकों समेत स्वयं सड़क पर निकल कर पशुओं को रेडियम कॉलर पहनाते नजर आए।

