Ghoghad.com

घोघड़, शिमला, 22 जनवरी 2026 : इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी), शिमला के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलदेया में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत आईजीएमसी शिमला के एमबीबीएस छात्र (बैच 2023) द्वारा गांव बलदेया, बाग, सीरयोला और मोहनपुर के कुल 120 परिवारों को गोद लिया गया। इन परिवारों के 500 से अधिक लाभार्थियों की प्रारंभिक गैर-संक्रामक रोग जांच, एनीमिया जांच, घर-घर वजन, ऊंचाई, बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप, मधुमेह और हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

मोहनपुर में फैमिली अडॉप्शन कैंप

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत 22 जनवरी 2026 को गांव मोहनपुर में फैमिली अडॉप्शन कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में लगाया गया, जहां लाभार्थियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, हीमोग्लोबिन जांच तथा आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं।

इस शिविर में कुल 118 लाभार्थियों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवाएं प्राप्त कीं। इनमें 118 लोगों की रक्तचाप जांच, 92 की मधुमेह जांच (रैंडम ब्लड शुगर), 108 की हीमोग्लोबिन जांच तथा 108 लाभार्थियों की हेमेटोक्रिट जांच की गई।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली

एमबीबीएस छात्रों द्वारा 21 जनवरी 2026 को फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत मोहनपुर गांव से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से बढ़ते नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

चिकित्सकों और आशा कार्यकर्ता का योगदान

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. अचित शर्मा, डॉ. अनुज कौशल, डॉ. आकृति अनहोत्री, डॉ. अमिता, डॉ. रानो, डॉ. तमन्ना, डॉ. आशिमा और डॉ. सविता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं आशा कार्यकर्ता श्रीमती विद्या का सहयोग पूरे कार्यक्रम के दौरान सराहनीय रहा।

पूर्व एवं भावी योजनाएं

सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा एमबीबीएस बैच 2022 के माध्यम से पिछले वर्ष भटियाट पंचायत के टुड, राथान, कामयाणा, मनाओ और भोनट गांवों के 123 परिवारों (400 से अधिक लाभार्थियों) को गोद लिया गया था। वहीं एमबीबीएस बैच 2024 आगामी वर्ष में ग्राम पंचायत बोह के परिवारों और लाभार्थियों के लिए इस कार्यक्रम को अमल में लाएगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सीता ठाकुर के नेतृत्व में, विभागीय प्रोफेसर डॉ. अनमोल गुप्ता के मार्गदर्शन, स्नातक छात्रा व सहायक प्राध्यापक डॉ. अंजली महाजन के निर्देशन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल रांटा तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय रनोत के सहयोग से किया गया।

सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा फैमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page