Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 07 अगस्त : मणिमहेश यात्रा-2025 के दौरान घोड़े, खच्चर व कुलियों द्वारा ढुलाई की दरें निम्नलिखित रूप से निर्धारित की गई हैं। यह दरें दिनांक 29-07-2025 को श्री कुलवीर सिंह राणा, अध्यक्ष मणिमहेश न्यास-एवं-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय की गईं हैं :

ढुलाई दरें (मणिमहेश यात्रा 2025)

मार्ग कुली (₹) खच्चर/घोड़ा (सामान 70KG तक) ₹ खच्चर/घोड़ा (सवारी) ₹ खच्चर/घोड़ा (बालन) ₹ प्रति किवंटल
हड़सर से धणछो 500/- 800/- 1100/- प्रति सवारी 2000/- प्रति किवंटल
हड़सर से सुनराही 900/- 1000/- 1700/- प्रति सवारी 2400/- प्रति किवंटल
हड़सर से गौरीकुंड 1100/- 1200/- 2500/- प्रति सवारी 2700/- प्रति किवंटल
हड़सर से मणिमहेश 1300/- 1450/- 2800/- प्रति सवारी 3000/- प्रति किवंटल
धणछो से गौरीकुंड 700/- 800/- 1300/- प्रति सवारी —-
धणछो से मणिमहेश 850/- 950/- 1600/- प्रति सवारी —-
सुनराही से गौरीकुंड 350/- 400/- 800/- प्रति सवारी —-
सुनराही से मणिमहेश 500/- 550/- 950/- प्रति सवारी —-
गौरीकुंड से मणिमहेश 200/- 250/- 300/- प्रति सवारी —-
हड़सर से मणिमहेश और वापसी —- —- 4700/- प्रति सवारी —-

 अन्य निर्देश:

  • यह दरें सामान ढुलाई के लिए विभाग द्वारा तय की गई अधिकतम दरें हैं।

  • यह दरें आपसी सहमति से कम की जा सकती हैं, लेकिन इससे अधिक नहीं ली जा सकतीं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page