घोघड़,चम्बा, 21 जुलाई 2025 : मणिमहेश ट्रस्ट भरमौर (चम्बा) द्वारा मणिमहेश यात्रा-2025 के दौरान माता भरमाणी मंदिर परिसर में अस्थायी मेले की 45 दुकानों (जल प्रूफ और अग्नि रोधी) स्थापित करने हेतु स्थान आवंटन के लिए योग्य ठेकेदारों/फर्मों से लंपसम दरों पर ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह व्यवस्था 5 अगस्त 2025 से 4 सितंबर 2025 तक लागू रहेगी।
इस निविदा प्रक्रिया के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:
क्रमांक | कार्य का नाम | प्रस्तावित लागत | अर्जित धनराशि | निविदा शुल्क | डाउनलोड की तिथि और समय | निविदा जमा करने की अंतिम तिथि | निविदा खुलने की तिथि और समय |
---|---|---|---|---|---|---|---|
1 | माता भरमाणी मंदिर परिसर भरमौर में अस्थायी मेला दुकानों के लिए स्थान आवंटन (CGI शीट सहित अग्निरोधक व जलरोधक निर्माण) | ₹3,00,000/- | ₹30,000/- | ₹500/- | 22 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे | 29 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे | 29 जुलाई 2025, दोपहर 3:30 बजे |
इस टेंडर से संबंधित सभी नियम, शर्तें, निविदा प्रपत्र आदि वेबसाइट https://hptenders.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। किसी भी प्रकार के संशोधन, अद्यतन आदि की सूचना जिला चंबा की आधिकारिक वेबसाइट https://hpchamba.nic.in पर दी जाएगी।
निविदाएं कहां और कब खोली जाएंगी: यह निविदाएं अनुभागीय अधिकारी (सिविल)-सह सदस्य सचिव, मणिमहेश ट्रस्ट भरमौर के कार्यालय में 29 जुलाई 2025 को दोपहर 3:30 बजे खोली जाएंगी।
गौरतलब है कि भरमाणी मंदिर परिसर में अस्थाई दुकान प्लाटों की नीलामी प्रक्रिया पहली बार हो रही है गत वर्ष भी इस प्रकार के प्रयास का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया था जिसके बाद प्रशासन को अपना फैसला वापिस लेना पड़ा था। लोगों का कहना है कि न्यास भरमाणी मंदिर परिसर में मेले के लिए दुकानों प्लॉट बेच रहा है जबकि यहां कोई मेला नहीं होता बल्कि यह मंदिर परिसर निजि भूमि से घिरा हुआ है जहां स्थानीय लोग अस्थाई दुकानें स्थापित कर अपनी रोजी रोटी कमाते हैं। न्यास के इस निर्णय के बाद अब देखना यह है कि इस बार भी स्थानीय लोग न्यास के इस फैसले के विरोध में सामने आते हैं या नहीं ।