घोघड़, ऊना, 09 जनवरी 2026 : प्रदेश के 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित किंग्सटन होल्डिंग कंपनी में जनरल हेल्पर एवं फैक्ट्री हेल्पर के विभिन्न पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दुबई में की जाएगी। उन्हें लगभग 1,375 एईडी मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा, जिसमें ओवरटाइम का भुगतान भी शामिल रहेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी की ओर से आवास सुविधा, चिकित्सा सुविधा तथा प्रत्येक दो वर्ष में हवाई यात्रा टिकट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
योग्यता एवं आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है। आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच रखी गई है तथा अभ्यर्थी के पास वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को ₹30,000 सेवा शुल्क के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी तथा ₹1,500 चिकित्सा शुल्क (भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार) का भुगतान करना होगा।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी अपने संबंधित जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

