घोघड़,चम्बा, 27 मार्च : विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) खज्जियार की समीक्षा बैठक में उपायुक्त एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष मुकेश रेपसवाल ने क्षेत्र में स्थित सभी व्यावसायिक संपत्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को होटल, रेस्टोरेंट, होमस्टे सहित अन्य व्यावसायिक परिसरों का विस्तृत सर्वेक्षण कर सूची बनाने को कहा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर एवं ग्राम योजना विभाग के अधिकारियों को राजस्व विभाग के सहयोग से प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए संभावनाओं की तलाश करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को खज्जियार मुख्य संपर्क मार्ग की जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
बैठक में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण खज्जियार के सदस्य सचिव के स्थानांतरण से संबंधित प्रस्ताव की समीक्षा की गई, जिसे आगे प्रदेश सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी (वन्य प्राणी) एवं सदस्य सचिव डॉ. कुलदीप जमवाल ने साडा-खज्जियार से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को साझा किया। बैठक में कचरा प्रबंधन, पेयजल और विद्युत आपूर्ति से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सहायक आयुक्त पीपी सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अजय कुमार, जल शक्ति विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक नगर नियोजन अधिकारी निर्मल सिंह और लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।