घोघड़, ऊना, 03 जनवरी : ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के ठठल में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यूको बैंक की नवीकृत शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्वनी कुमार, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव, धर्मशाला अंचल प्रमुख कमल शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देशराज गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री का संदेश
- बैंकों को गरीब, जरूरतमंद और कमजोर वर्ग की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
- ऋण चुकाने में असमर्थ लोगों के साथ डराने-धमकाने के बजाय संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।
- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की दूरदर्शिता से बैंकिंग व्यवस्था मजबूत हुई और राष्ट्रीयकरण ने सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया।
- जनता को धन दोगुना करने जैसे प्रलोभनों और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े धोखाधड़ी मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी।
- हिमाचल प्रदेश में यूको बैंक का कारोबार लगभग 30 हजार करोड़ रुपये है, जबकि ठठल शाखा का कारोबार करीब 130 करोड़ रुपये है।
क्षेत्रीय विकास की घोषणाएं
- माता चिंतपूर्णी मंदिर के भव्य भवन निर्माण की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर प्रथम चरण में लगभग 150 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
- भविष्य में श्री चिंतपूर्णी में नया बस अड्डा भी निर्मित होगा।
- यूको बैंक की ओर से स्कूली बच्चों को बैग और उपमंडल प्रशासन को दो व्हीलचेयर भेंट की गईं।
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू का वक्तव्य
- श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की योजनाओं पर हाल ही में 12 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
- ठठल पंचायत में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पेयजल पाइप लाइनों को बदला गया है।
- उन्होंने बताया कि अपने व्यवसाय की शुरुआत यूको बैंक से मात्र एक लाख रुपये के ऋण से की थी। आज उनकी दो फैक्ट्रियां हैं जिनका वार्षिक कारोबार लगभग 50 करोड़ रुपये है और करीब 200 लोगों को रोजगार मिल रहा है।
बैंक प्रबंधन का आह्वान
- यूको बैंक के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
- उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने निष्क्रिय अथवा अप्राप्त पूंजी को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ नामक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।
- धर्मशाला अंचल प्रमुख कमल शर्मा ने साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम न केवल बैंकिंग सेवाओं के आधुनिकीकरण का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

