घोघड़, चम्बा, 14 नवम्बर : भरमौर मुख्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़े के दौरान चल रहे खेल मेले में आज वॉलीबाल, बैडमिंटन के मुकाबले हुए। वॉलीबाल के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले भी सम्पन्न हुए। पहले सेमीफाइनल मैच में सचूईं सीनियर टीम ने रावमापा भरमौर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल मैच में सचूईं जूनियर ने सेवन स्टार को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा क्योंकि यह एक ही गांव की टीमों के बीच हो रहा ता तो वहीं जूनियर टीम सीनियर पर भारी पड़ रही थी। तीन सैट तक चले इस मुकाबले में सचूईं जूनियर ने सचूईं जूनियर को 2 के मुकाबले 1 सैट से पराजित कर दिया।

प्रतियोगिता की निर्णायक समिति अध्यक्ष गोवर्धन चौहान ने बताया कि बैडमिंटन के सिंगल वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला शिवालिक स्कूल के अजय व सचूईं के अक्षय की बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल गोआ के विपन व चलेड के विशाल के बीच कल सुबह होगा। सिंगल वर्ग का फाइनल मुकाबला भी कल सुबह होगा। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन का डब्लस वर्ग का फाइनल मुकाबले में विपन-गोपाल की टीम के सामने अक्षय व विशाल की टीम होगी। रस्सा कस्सी के मुकाबले भी कल सुबह करवाए जाएंगे। विजेता टीमों को कल 15 नवम्बर को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस खेल प्रतियोगिता की निर्णायक समिति सदस्य सुरेंद्र ठाकुर, ओमेंद्र ठाकुर, शक्ति प्रसाद ने कहा कि वे वर्षों से खेल प्रतियोगिताएं करवा रहे हैं। जिससे यह बात सामने आई है कि जिन गांवों में खेल के मैदान हैं वहां के युवाओं खेल कुशलता अन्य के मुकाबले बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में खेल प्रशिक्षक निष्पक्षता से कार्य कर रहे हैं।

