घोघड़, चम्बा 20 फरवरी : पंजीकरण व लाईसेंस प्रधिकरण भरमौर , जिला चम्बा हि ० प्र ० द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 21-02-2024 को निदेशक , परिवहन हिमाचल प्रदेश शिमला -171004 के कार्यालय पत्र संख्या- 12-1 MVI Tour Programme / 22 / VOL – II – 15952 दिनांक 31-01-2024 द्वारा उपमण्डल भरमौर में गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग लाईसेंस का ट्रायल निर्धारित किया गया था, जिसे खराब मौसम होने के कारण उक्त गाडियों की पासिंग व ड्राईविंग लाईसेंस का ट्रायल को रद्द किया जाता है ।