Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 15 सितम्बर : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार को चम्बा उपमंडल के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने ग्राम पंचायत करीयां स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त वे कलसूंई, धरवाला और लोथल घार क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति का भी जायजा लेने पहुँचे।

दौरे के दौरान राज्यपाल ने धरवाला के पास स्थित प्राचीन त्रिलोचन महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आपदा से हुई क्षति और व्यवस्थाओं की बहाली को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी राज्यपाल को दी।

निरीक्षण के दौरान विधायक नीरज नैय्यर, विपिन परमार, डॉ. जनक राज, डीएस ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज नरयाल, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, विभिन्न विभागों एवं एनएचपीसी के अधिकारी तथा स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page