घोघड़, भरमौर, 06 दिसम्बर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भरमौर में आगामी सोमवार, 08 दिसम्बर 2025 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय और प्रशिक्षण महानिदेशालय के दिशा-निर्देशों के तहत देशभर में लगभग 250 स्थानों पर यह मेला आयोजित हो रहा है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश की चार आईटीआई—जिनमें भरमौर भी शामिल है—में यह मेला युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगा।
इस मेले में युवाओं को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, साथ ही सरकारी व निजी संस्थानों द्वारा अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट हेतु कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
इन संस्थानों और कंपनियों की होगी भागीदारी
मेले में कई सरकारी विभाग और नामी निजी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी, जिनमें प्रमुख हैं—
-
एनएचपीसी
-
एचआरटीसी
-
एलिमेंटरी शिक्षा विभाग
-
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
-
ट्राइडेंट ग्रुप, बरनाला (पंजाब)
-
वर्धमान ग्रुप, बद्दी
-
गोदरेज बॉयस लिमिटेड, मोहाली
-
जेएमडी मैनपावर सॉल्यूशंस
सभी कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेकर चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों की ओर से 15,000 से 25,000 रुपये तक स्टाइपेंड या वेतनमान प्रदान किया जाएगा, जो युवा तकनीकी कौशल विकसित करने के साथ आर्थिक रूप से सक्षम बनने का अवसर देगा।
मेले में निम्न योग्यता वाले युवक-युवतियाँ भाग ले सकते हैं—
-
दसवीं पास
-
बारहवीं पास
-
आईटीआई उत्तीर्ण
अधिक से अधिक युवा पहुंचे—प्रधानाचार्य का आह्वान
आईटीआई चम्बा के प्रधानाचार्य ई. विपन शर्मा ने क्षेत्र के सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

