Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 17 नवम्बर : GEMS ट्रस्ट ने इस वर्ष भी गद्दी समुदाय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की है। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देना है। ट्रस्ट की ओर से 12वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को क्रमशः 5 से 10 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति दी गई है।

गद्दी एजुकेशन मिशन स्पोर्ट(जेम्स) की अध्यक्ष ऊषा चाड़क ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 12वीं व दसवीं कक्षा के सात टॉपर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। जिनमें चार विद्यार्थी जमा एक व तीन विद्यार्थी दसवीं कक्षा के टॉपर हैं।

 छात्रवृत्ति पाने वालों में प्रियांजल भरमौर को 97.8% (सीबीएससी) अंकों के साथ 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। प्रियांजल जवाहर नवोदय विद्यालय रीजन चंडीगढ़ की टॉपर भी रही हैं। वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अध्ययनरत हैं।

तमन्ना देवी भरमौर को 88.6% (हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड) पर 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्नदान की गई है । तमन्ना के पिता का निधन हो चुका है और उनकी परवरिश उनकी माता अकेले कर रही हैं। तमन्ना वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी कॉलेज में पढ़ रही हैं।

प्रियंका चुवाड़ी की पहने वाली है  हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 85.6% अंक प्राप्त करने पर 8,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। वह वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में अध्ययन कर रही हैं।

जमा दो की सीबीएससी की वार्षिक परीक्षा में कृष जोकि पालमपुर के रहने वाले है, को 93.7% अंक प्राप्त करने पर 8,000 रुपये की छात्रवृत्ति।

उन्होंने बताया कि जेम्स ट्रस्ट ने 10वीं कक्षा स्तर पर भी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया है जिनमें तनवी शर्मा (डलहौजी) को हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 92.6% अंक प्राप्त कर जेम्स की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाने के लिए 8,000 रुपये की छात्रवृत्ति जारी की है। जबकि इसी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली तमन्ना को 83% अंक प्राप्त करने पर 5,000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि जारी की गई है।

सीबीएससी बोर्ड से 78.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कुशाग्रिका कपूर (पालमपुर) को जेम्स की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने पर 8,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है।

जेम्स ट्रस्ट अध्यक्ष ऊषा चाड़क का कहना है कि इस छात्रवृत्ति योजना का लक्ष्य गद्दी समुदाय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी आर्थिक व मनोवैज्ञानिक मदद करना है। ट्रस्ट प्रतिनिधियों के अनुसार, समुदाय के बच्चों ने शैक्षणिक क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसे पहचान और प्रोत्साहन मिलना आवश्यक है।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page