घोघड़, चम्बा, 12 जनवरी 2026 : जनजातीय खिलाड़ियों के लिए प्रस्तावित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल की तिथि व स्थान में प्रशासनिक कारणों से परिवर्तन किया गया है। इस सम्बंध में पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, चम्बा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल (चरण-1) दिनांक 15 जनवरी 2026 को जिला खेल कार्यालय, लुहणू मैदान, बिलासपुर में आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई थी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब यह चयन ट्रायल 16 जनवरी 2026 को इंदिरा स्टेडियम, राजकीय महाविद्यालय ऊना के समीप आयोजित होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि तिथि व स्थान को छोड़कर शेष सभी शर्तें, नियम और पात्रता मापदंड पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही लागू रहेंगे।
गौरतलब है कि गद्दी जनजातीय विकास महासभा, भरमौर के अध्यक्ष सतपाल भारद्वाज द्वारा चयन ट्रायल स्थल को जनजातीय क्षेत्रों से दूर रखे जाने पर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने इस विषय पर पुनर्विचार करते हुए कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। विभाग ने पात्र जनजातीय खिलाड़ियों से संशोधित तिथि व स्थान के अनुसार चयन ट्रायल में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
आपको बता दें कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रथम खेलो इंडिया जनजातीय खेल (खेलो खेलो ट्राइबल गेम्स-2026) का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 14 फ़रवरी 2026 से छतीसगढ़ में प्रस्तावित है। जिसमें एथलेटिक्स, तैराकी, भारोतोलन, कुश्ती, हॉकी तथा फुटबॉल खेल विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
एथलेटिक्स में महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर व 5 और 10 किलोमीटर, हरडल्स 110 व 400 मीटर, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, 10 किलोमीटर वाक, 4 X 100 रिले, 4 X 400 मीटर रिले के लिए, तैराकी में महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए 50, 100 व 200 मीटर फ्री स्टाइल , 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बैक स्ट्रोक , 50 व 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रोक , 50 व 100 मीटर बटरफ्लाई , 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले, 4 X 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले , 4 X 100 मीटर मेडले रिले , भारोतोलन में पुरुष वर्ग के लिए 60, 65, 71, 79, 88, 94, 110 व +110 किलोग्राम, भारोतोलन में महिला वर्ग के लिए 48, 53, 58, 63, 69, 77, 86 व +86 किलोग्राम, कुश्ती में पुरुष वर्ग में 57, 74, 86, 97 व 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल, 60, 67, 77, 87, 97 व 130 किलोग्राम ग्रेको – रोमन तथा कुश्ती में महिला वर्ग में 50, 53, 57, 62, 68 व 76 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।
उक्त खेलों में भाग लेने हेतु अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय (चरण-1) चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 16 जनवरी 2026 को इंदिरा स्टेडियम, राजकीय महाविद्यालय ऊना के समीप आयोजित होगा। ट्रायल पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में ओपन आयु वर्ग के लिए आयोजित होंगे। इच्छुक एवं पात्र खिलाड़ी जिनके पास वैध अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाण पत्र एवं हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र हो, उक्त ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोई यात्रा भत्ता / दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।

