घोघड़, शिमला, 17 अक्तूबर, 2025 : भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की टीम ने शुक्रवार को शिमला शहर के संजौली, ढली, मशोबरा और हाई कोर्ट परिसर में लगी कामधेनु की मिठाई स्टॉल का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान संजौली क्षेत्र में 33 किलोग्राम खराब मिठाइयां फेंकी गईं। इनमें 10 किलो पेठा, 10 किलो गुलाब जामुन, 12 किलो रसगुल्ला और 1 किलो चमचम शामिल था।
इसी क्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शोघी बाजार की मिठाई दुकानों का भी निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों से मिठाइयों के नमूने एकत्र किए हैं, जिनकी जांच प्रयोगशाला में करवाई जाएगी।
निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (शिमला शहरी) डॉ. सुनील शर्मा और उनके सहयोगी चरण दास शामिल रहे। प्रशासन ने दीपावली से पूर्व मिलावटी या खराब मिठाइयों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
उधर दूसरी ओर जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भी दीपावली के लिए मिठाई का बाजार सज चुका है । मन को मोहने वाली रंगबिरंगी यह मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए कितना उपयुक्त हैं यह जानने के लिए भरमौर प्रशासन ने कोई जांच अभियान नहीं चलाया है। लोगों की मांग है कि दीपावली से दो दिन पूर्व सभी मिठाइयों के सैम्पल जांच किए जाने चाहिए ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।

