Ghoghad.com

घोघड़, ऊना, 26 नवम्बर : हिमाचल पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हितेश लखनपाल ने बुधवार को ऊना जिले में होमगार्ड कमांडेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। नई जिम्मेदारी संभालने से पहले वे राज्य पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में वे एडिशनल एसपी चंबा के पद पर तैनात थे।

हितेश लखनपाल इससे पूर्व डीएसपी धर्मशाला, डीएसपी मंडी, डीएसपी हमीरपुर, तथा हिमाचल प्रदेश एक्स-सर्विसमेन कॉर्पोरेशन, हमीरपुर में सचिव के रूप में कर्तव्य निभा चुके हैं। इसके अलावा वे एडिशनल एसपी साइबर क्राइम, एडिशनल एसपी कांगड़ा तथा एडिशनल एसपी चंबा के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं और इन पदों पर रहते हुए उल्लेखनीय कार्य किया है।

बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले हितेश लखनपाल ने कहा कि ऊना जिले में होमगार्ड संगठन को अधिक सक्षम, अनुशासित और जनहितकारी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करना, कानून-व्यवस्था में प्रभावी सहयोग देना, तथा समुदाय आधारित सुरक्षा ढांचे को मजबूत करना उनकी मुख्य योजनाओं में शामिल है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि ऊना जिला में होमगार्ड सेवाओं को और अधिक कारगर, प्रशिक्षित तथा जनसेवा केंद्रित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि चम्बा में अपराध के विरुद्ध चलाए गए  उनके अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिला था। लोगों ने उनके तबादले के विरोध में चम्बा जिला मुख्यालय में विरोध भी प्रदर्शित किया है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page