घोघड़, चम्बा, 24 नवंबर 2025 : जिला पुलिस चंबा ने 24 नवंबर 2025 को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस अधीक्षक चम्बा ने बताया कि दोनों मामलों में नियमानुसार कार्रवाई जारी है।
पहला मामला थाना चुवाड़ी का है जहां मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर के तहत तनु कुमार निवासी बैंस्का के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता चमन लाल निवासी बैंस्का ने बताया कि 23 अक्तूबर 2025 को शाम लगभग 5 बजे आरोपी ने उनका रास्ता रोका, गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है।
दूसरा मामला सिहुंता थाना में दर्ज किया गया है जहां घर में अनधिकृत प्रवेश और तर्क-वितर्क का मामला सामने आया है।
इस मामले में शिकायतकर्ता किरणा देवी, निवासी ग्राम कामला, ने बताया कि 24 नवंबर 2025 की रात 12:30 बजे आरोपी विवेक शर्मा, निवासी ग्राम कामला, उनके कमरे में घुस आया, जब वह अपने पति और बेटियों के साथ सो रही थीं। आरोपी ने कमरे में प्रवेश कर दोनों से झगड़ा किया।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में आगे की कार्यवाही प्रचलित है।

