घोघड़, चम्बा, 12 मार्च : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों के मेधावी छात्रों के लिए डॉ. विजय मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धर्मपुर, जिला मंडी में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं।
इस परीक्षा में केवल उन्हीं छात्रों को बैठने का अवसर मिलेगा जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹3,50,000/- से अधिक न हो। प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, होस्टल सुविधा, वर्दी, पुस्तकें और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
यह परीक्षा 4 मई 2025 को प्रदेश के विभिन्न ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र निम्नलिखित स्थानों पर होंगे:
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सांगला, जिला किन्नौर
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पूह, जिला किन्नौर
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, काजा, जिला लाहौल-स्पीति
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, जिला लाहौल-स्पीति
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होली, जिला चंबा
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भरमौर, जिला चंबा
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, किलाड़, जिला चंबा
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, क्वार,(डोडरा क्वार) जिला शिमला
परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, वर्तमान कक्षा का रिपोर्ट कार्ड, पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र और संबंधित अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना आवश्यक है।
प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर्स पर संपर्क किया जा सकता है:
📞 ओम प्रकाश (प्रधानाचार्य) – 85447-54064, 01905-272898
📞 श्री विजय ठाकुर – 82196-10716
📞 श्री अब्दुल कुमार – 82190-76003
डॉ. विजय मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश ने आग्रह किया कि योग्य छात्र इस परीक्षा में भाग लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यालय प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है।