घोघड़, चम्बा, 29 जुलाई : एनआईएमएस यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा महिला काउंसलरों के 300 पदों पर नियुक्ति के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि साक्षात्कार 5 अगस्त को उप-रोजगार कार्यालय चुवाड़ी और 6 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू स्थित) में आयोजित किए जाएंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में केवल महिला उम्मीदवार ही भाग ले सकती हैं। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती जयपुर (राजस्थान) में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवेदिका का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है और आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को ₹25,000 प्रति माह वेतन के साथ आवास और भोजन की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के दिन सुबह 10 बजे मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा साथ लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंचें।
यह भर्ती महिलाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर है, जिसमें सुरक्षित कार्य वातावरण और सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।