घोघड़, भरमौर, (चम्बा) 18 अक्तूबर : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को भरमौर स्थित लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना की परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की द्वितीय तिमाही उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सड़क नेटवर्क को मजबूत करना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन को लोक निर्माण विभाग के साथ नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से लंबित संपर्क सड़कों और पुलों की प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चोली–कुवारसी सड़क के तहत प्रस्तावित हिक्किम पुल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 में शामिल करने तथा तुन्दा–बन्नी सड़क मार्ग को भद्रा गांव तक विस्तारित करने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दिए।
जगत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154A पर चम्बा से भरमौर के बीच आपदाओं से क्षतिग्रस्त हिस्सों की शीघ्र मरम्मत शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, चौरासी मंदिर परिसर के पास जनजातीय संग्रहालय स्थापित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
उन्होंने जल शक्ति विभाग से पेयजल और सिंचाई योजनाओं में पहले इंटेक सोर्स विकसित करने पर जोर दिया, ताकि आगे के निर्माण कार्यों में बाधा न आए। इसके साथ ही उन्होंने अर्धगंगा कुफरी को प्रदूषण से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने राजीव गांधी वन संवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए वन संपदा के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
भरमौर साडा क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने उपमंडल मुख्यालय के समीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए बॉयज हॉस्टल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। साथ ही कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य विभागों को संयुक्त जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में PAC उपाध्यक्ष डॉ जनक राज, जिला उपयुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य वन अरण्यपाल राकेश कुमार, एडीएम कुलबीर सिंह राणा, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला कृषि उपज विपणन समिति अध्यक्ष ललित ठाकुर, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य रवि दत्त व हेम राज सहित कई अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

